VIDEO : शार्दुल ने दिखाया 'कैरेबियाई' शॉट, रबाडा को पॉइंट के ऊपर से लगा दिया छक्का
केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने भारत को पहली पारी में 223 रनों पर ऑलआउट कर दिया। एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी अफ्रीकी गेंदबाज़ों के सामने घुटने टेक गई लेकिन कप्तान विराट कोहली ने हार नहीं...
केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने भारत को पहली पारी में 223 रनों पर ऑलआउट कर दिया। एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी अफ्रीकी गेंदबाज़ों के सामने घुटने टेक गई लेकिन कप्तान विराट कोहली ने हार नहीं मानी और अकेले ही लड़ते रहे। टीम इंडिया के लिए विराट ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए।
हालांकि, इस दौरान ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने भी अफ्रीकी गेंदबाज़ों से जूझने का ज़ज्बा दिखाया लेकिन जब लग रहा था कि आज भी शार्दुल की आतिश्बाज़ी देखने को मिलेगी तभी केशव महाराज की गेंद पर वो लड्डू सा कैच थमाकर चलते बने। हालांकि, आउट होने से पहले उन्होंने एक ऐसा शॉट खेला जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
Trending
लॉर्ड ठाकुर ने कगिसो रबाडा की गेंद पर पॉइंट के ऊपर से छक्का लगाकर सभी फैंस के होश उड़ा कर रख दिए। भारतीय टीम में ऐसा शॉट खेलते हुए शायद ही आपने किसी को देखा होगा। शार्दुल ने ये शॉट बिल्कुल वेस्टइंडियन अंदाज़ में खेला क्योंकि कैरेबियाई खिलाड़ी ऐसे अजीबोगरीब शॉट खेलते हुए अक्सर देखे जाते हैं।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
ठाकुर ने आउट होने से पहले 9 गेंदों में 12 रन बनाए और इसी दौरान उनके बल्ले से ये अद्भुत छक्का देखने को मिला। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Nothing Just Another Lord-ish Shot from Shardul Sir! This was actually a good shot, man!#INDvsSA #Shardul pic.twitter.com/iG0KNEvw4c
— Shantanu (@imshantanu105) January 11, 2022