केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने भारत को पहली पारी में 223 रनों पर ऑलआउट कर दिया। एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी अफ्रीकी गेंदबाज़ों के सामने घुटने टेक गई लेकिन कप्तान विराट कोहली ने हार नहीं मानी और अकेले ही लड़ते रहे। टीम इंडिया के लिए विराट ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए।
हालांकि, इस दौरान ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने भी अफ्रीकी गेंदबाज़ों से जूझने का ज़ज्बा दिखाया लेकिन जब लग रहा था कि आज भी शार्दुल की आतिश्बाज़ी देखने को मिलेगी तभी केशव महाराज की गेंद पर वो लड्डू सा कैच थमाकर चलते बने। हालांकि, आउट होने से पहले उन्होंने एक ऐसा शॉट खेला जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
लॉर्ड ठाकुर ने कगिसो रबाडा की गेंद पर पॉइंट के ऊपर से छक्का लगाकर सभी फैंस के होश उड़ा कर रख दिए। भारतीय टीम में ऐसा शॉट खेलते हुए शायद ही आपने किसी को देखा होगा। शार्दुल ने ये शॉट बिल्कुल वेस्टइंडियन अंदाज़ में खेला क्योंकि कैरेबियाई खिलाड़ी ऐसे अजीबोगरीब शॉट खेलते हुए अक्सर देखे जाते हैं।