England vs India: शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इंग्लैंड के गेंदबाजों पर कहर बनकर बरसे हैं। ओवल के मैदान पर ठाकुर ने 36 गेंदों में सात चौकों और तीन चौकों की मदद से 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है। शार्दुल ठाकुर को फैंस के द्वारा बुल और लॉर्ड के नाम से भी पुकारा जाता है। वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में शार्दुल ठाकुर ने इसी से जुड़े एक सवाल का जवाब दिया है।
शार्दुल ठाकुर ने हंसकर कहा, 'इनमें से केवल दो ही मेरे निकनेम हैं। LORD सिर्फ एक मीम है, जिसे सोशल मीडिया पर शुरू किया गया है। लेकिन मैं काफी खुश हूं कि मुझे मेरी टीम और चाहने वालों की तरफ से निकनेम से पुकारा जाता है।' बता दें कि शार्दुल ठाकुर ने महज 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।
वहीं अगर ओवल टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया की पहली पारी महज 191 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली थी। शार्दुल ठाकुर के अलावा विराट कोहली ने भी शानदार 50 रन बनाए थे।
@imShard is happy with the love he's getting from his teammates & not to forget some legendary nicknames
— BCCI (@BCCI) September 3, 2021
"Tula maanla re" Shardul #TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/iWA5ftJ44Q