Afghanistan vs Bangladesh ODI: अफगानिस्तान औऱ बांग्लादेश के बीच बुधवार ( 6 नवंबर) को शारजांह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में पहला वनडे मैच खेला गया। इस मुकाबले में इस स्टेडियम के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। यह इस स्टेडियम में खेला गया 300वां इंटरनेशनल मुकाबला था। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम इंटरनेशनल क्रिकेट के 147 साल के इतिहास का पहला स्टेडियम है, जहां 300 या उससे ज्यादा मैच खेले गए हैं।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सिडनी क्रिकेट स्टेडियम, जहां 291 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। वहीं 287 मैच के साथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड तीसरे नंबर पर हैं, जहां 1877 में पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया था।
Sharjah becomes the FIRST ground to host 300 international matches.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 6, 2024
300 - Sharjah Cricket Stadium
291 - Sydney Cricket Ground
287 - Melbourne Cricket Ground
267 - Harare Sports Club
227 - Lord's, London
211 - Shere Bangla, Dhaka
207 - Premadasa, Colombo#BANvAFG pic.twitter.com/CESXBysA0s
इस मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 92 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है । अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए थे। जिसमें मोहम्मद नबी ने 79 गेंदों में 84 रन और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 92 गेंदों में 52 रन की पारी खेली थी।