संजू सैमसन की अनदेखी पर भड़के शशि थरूर, चहल का सेलेक्शन ना होने पर भी हुए नाराज़
संसद के सदस्य और कांग्रेस नेता शशि थरुर का क्रिकेट प्रेम किसी से भी छिपा नहीं है। यही कारण है कि वो अक्सर क्रिकेट के मैदान पर होने वाली हलचल पर अपनी राय देते रहते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है लेकिन इस टीम में संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल का नाम ना होने से हर कोई हैरान है। कांग्रेस के नेता और सांसद शशि थरूर ने भी भारत की टी-20I टीम से संजू सैमसन को बाहर किए जाने पर हैरानी जताई है और सेलेक्टर्स को फटकार लगाई है।
थरूर ने कई लोगों की भावनाओं को दोहराते हुए कहा कि सैमसन को ना सिर्फ टीम में होना चाहिए था बल्कि उन्हें इस टीम की कप्तानी भी करनी चाहिए थी।प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बीच, अजीत अगरकर के पैनल के तहत संजू सैमसन को टीम से बाहर किए जाने से असंतोष फैल गया है। इतना ही नहीं, चहल को इस टीम में ना देखकर तो फैंस का पारा काफी बढ़ गया है।
Trending