AUS vs SA: साउथ अफ्रीका से मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका,ये खिलाड़ी हुआ चोटिल
पर्थ, 4 नवंबर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ी शॉन मार्श रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में टीम के लिए नहीं खेल पाए। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, शॉन को बुटोक एबसेस में सर्जरी
पर्थ, 4 नवंबर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ी शॉन मार्श रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में टीम के लिए नहीं खेल पाए। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, शॉन को बुटोक एबसेस में सर्जरी की जरूरत है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस क्रम में अधिक जानकारी साझा नहीं की है।
सीए ने पर्थ में खेले गए मैच के टॉस के बाद मार्श के मैदान पर न उतर पाने की घोषणा की थी। हालांकि, ऐसी आशा जताई जा रही है कि वह एडिलेड में शुक्रवार को होने वाले मैच के लिए टीम के साथ मौजूद होंगे।
Trending
मार्श के न होने के कारण ऑस्ट्रेलिया टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अधिक कमजोर देखा गया और इस कारण उसे छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा।