कोलंबो टेस्ट : पाकिस्तान ने दिया दूसरी पारी में ठोस जवाब
पहली पारी में मात्र 138 रन बना सकी पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पी. सारा ओवल मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को दमदार वापसी करते हुए दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 171 रन बना लिए
कोलंबो, 27 जून (आईएएनएस)| पहली पारी में मात्र 138 रन बना सकी पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पी. सारा ओवल मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को दमदार वापसी करते हुए दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 171 रन बना लिए हैं और श्रीलंका से सिर्फ छह रन पीछे रह गया है।
कम रोशनी के कारण निर्धारित समय से पहले जब तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ तो अजहर अली 64 और यूनिस खान 23 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद खेल रहे थे। दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
पाकिस्तान की दूसरी पारी की शुरुआत भी खराब रही। मोहम्मद हफीज (8) पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की गेंद विकेट के पीछे कुमार संगकारा को थमा पवेलियन लौट गए।
हालांकि इसके बाद अहमद शहजाद (69) के साथ 120 रनों की साझेदारी कर अजहर अली ने टीम को संभाल लिया। शहजाद के रूप में धम्मिका प्रसाद ने 129 के कुल योग पर श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलाई।
इससे पहले दूसरे दिन नौ विकेट पर 304 रन बना चुकी श्रीलंका की पहली पारी समेटने के लिए पाकिस्तान को बारिश की बाधा का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण खेल शुरू होने में देरी हुई।
हालांकि जब खेल शुरू हुआ तो श्रीलंकाई टीम अपनी पारी सिर्फ तीन ओवर ही आगे बढ़ा सकी और 315 के कुल योग पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। दूसरे दिन पांच विकेट चटकाने वाले यासिर शाह ने शनिवार को दुष्मांता चमीरा के रूप में अपना छठा विकेट लिया।
श्रीलंका के लिए कौशल सिल्वा (80), कप्तान मैथ्यूज (77), कुमार संगकारा (34) और धम्मिका प्रसाद (35) ने अहम योगदान दिए।
श्रीलंका ने इससे पहले करियर का दूसरे टेस्ट खेल रहे थारिंडू कौशल के पांच विकेटों और धम्मिका प्रसाद के तीन विकेटों की बदौलत पाकिस्तान की पहली पारी पहले ही दिन 138 रनों पर ढहा दी थी। पाकिस्तान के लिए पहली पारी में मोहम्मद हफीज (42) ही कुछ टिक कर खेल सके थे।
पहला टेस्ट जीतकर पाकिस्तान तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
Trending