Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर नाच गया लेग स्टंप, देखता रह गया बल्लेबाज

ILT20 मैच में दुबई कैपिटल्स के बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से असामान्य परिस्थितियों में बोल्ड हुए जिसका वीडियो सामने आया है। शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर वह बोल्ड हुए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma February 03, 2023 • 10:22 AM
Cricket Image for Sheldon Cottrell Bowled George Munsey To Take Out His Leg Stump
Cricket Image for Sheldon Cottrell Bowled George Munsey To Take Out His Leg Stump (Sheldon Cottrell bowled George Munsey)
Advertisement

ILT20: स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से ILT20 में असामान्य परिस्थितियों में बोल्ड हुए जिसका वीडियो सामने आया है। तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) की गेंद को खेलने के लिए उन्होंने क्रीज पर हलचल की थी जिसके बाद उनका लेग स्टंप ही उखड़ गया। ऐसा लग रहा था कि मुन्से ने अपने स्ट्रोक को बीच में ही खींच लिया था, शायद उन्हें यह उम्मीद थी कि गेंद लेग-साइड से बाहर वाइड के लिए चली जाएगी। 

डेजर्ट वाइपर के खिलाफ दुबई कैपिटल्स के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दूसरे ओवर में यह वाक्या हुआ। मुन्से के रूप में उनकी टीम का पहला विकेट गिरा। वह तीन गेंदों में बिना कोई रन बनाए चलते बने थे। उनकी बर्खास्तगी के बाद ट्रेडमार्क स्टाइल में शेल्डन कॉटरेल ने उनको विदाई दी।

Trending


जॉर्ज मुन्से के लिए शेल्डन कॉटरेल की इस गेंद को खेलना वाकई काफी ज्यादा मुश्किल था। बता दें कि मुन्से ने अपनी पहली ILT20 उपस्थिति में अबू धाबी नाइट राइडर्स के खिलाफ अर्धशतक बनाया, साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुछ हद तक अपनी छाप छोड़ने में कामयाबी पाई थी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: कहर बनकर टूटे रदरफोर्ड, यूसुफ पठान के ओवर में जड़े लगातार 5 छक्के

वहीं अगर शेल्डन कॉटरेल की बात करें तो डेजर्ट वाइपर के लिए इस सीज में उन्होंने असाधारण गेंदबाजी की है। उनकी बॉलिंग को खेलपाना बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं हो रहा है। ओवरऑल विकेट चार्ट में शेल्डन कॉटरेल दूसरे स्थान पर हैं। वहीं अगर मैच की बात करें तो शेरफेन रदरफोर्ड और सैम बिलिंग्स के शानदार अर्धशतक के दम पर डेजर्ट वाइपर्स ने इंटरनेशनल लीग टी-20 2023 के मुकाबले में दुबई कैपिटल्स को 22 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वाइपर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। रदरफोर्ड को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement