ILT20: स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से ILT20 में असामान्य परिस्थितियों में बोल्ड हुए जिसका वीडियो सामने आया है। तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) की गेंद को खेलने के लिए उन्होंने क्रीज पर हलचल की थी जिसके बाद उनका लेग स्टंप ही उखड़ गया। ऐसा लग रहा था कि मुन्से ने अपने स्ट्रोक को बीच में ही खींच लिया था, शायद उन्हें यह उम्मीद थी कि गेंद लेग-साइड से बाहर वाइड के लिए चली जाएगी।
डेजर्ट वाइपर के खिलाफ दुबई कैपिटल्स के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दूसरे ओवर में यह वाक्या हुआ। मुन्से के रूप में उनकी टीम का पहला विकेट गिरा। वह तीन गेंदों में बिना कोई रन बनाए चलते बने थे। उनकी बर्खास्तगी के बाद ट्रेडमार्क स्टाइल में शेल्डन कॉटरेल ने उनको विदाई दी।
जॉर्ज मुन्से के लिए शेल्डन कॉटरेल की इस गेंद को खेलना वाकई काफी ज्यादा मुश्किल था। बता दें कि मुन्से ने अपनी पहली ILT20 उपस्थिति में अबू धाबी नाइट राइडर्स के खिलाफ अर्धशतक बनाया, साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुछ हद तक अपनी छाप छोड़ने में कामयाबी पाई थी।
has arrived. @SaluteCotterell begins the #Bawaal with the ball for the @TheDesertVipers with this ripper!
— Zee Cricket (@ilt20onzee) February 2, 2023
Catch all the LIVE action only on https://t.co/eQ0zQwnvCk#DVvDC #CricketOnZee pic.twitter.com/tQyKTDKWy6