Advertisement

भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच का प्रबंधन संभालेंगे शेट्टी, रांगनेकर

नई दिल्ली, 7 फरवरी | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को अपने महाप्रबंधक (प्रशासन एवं खेल विकास) रत्नाकर शेट्टी को बांग्लादेश और भारत के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच का निरीक्षक नियुक्त किया है। भारत और बांग्लादेश

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 07, 2017 • 23:32 PM
भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच का प्रबंधन संभालेंगे शेट्टी, रांगनेकर
भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच का प्रबंधन संभालेंगे शेट्टी, रांगनेकर ()
Advertisement

नई दिल्ली, 7 फरवरी | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को अपने महाप्रबंधक (प्रशासन एवं खेल विकास) रत्नाकर शेट्टी को बांग्लादेश और भारत के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच का निरीक्षक नियुक्त किया है। भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में होने वाला यह एकमात्र टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू हो रहा है।

शेट्टी के अलावा बोर्ड के मुख्य वित्तीय अधिकारी संतोष रांगनेकर को इस मैच का वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है। वह इस मैच पर होने वाले खर्च और आय का हिसाब रखेंगे। उल्लेखनीय है कि हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) अभी बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त नहीं है। एचसीए के चुनाव हुए थे, लेकिन अदालत के एक आदेश के चलते चुनाव परिणाम की घोषणा नहीं की गई थी।  हरभजन सिंह फिर दिखेगें क्रिकेट के मैदान पर, इस टीम के कप्तान बने

बीसीसीआई ने मंगलवार को एक वक्तव्या जारी कर कहा है, "हैदराबाद की एक अदालत द्वारा छह फरवरी को जारी आदेश का पालन करते हुए और बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति की मंजूरी मिलने के बाद बोर्ड ने रत्नाकर शेट्टी को हैदराबाद द्वारा की जा रहीं इस मैच की तैयारियों की निगरानी का जिम्मा सौंपा है। उनके अलावा संतोष रांगनेकर को टेस्ट मैच पर होने वाले खर्च और उससे होने वाली आय का सही-सही ब्योरा रखने की जिम्मेदारी दी गई है।" धोनी लेने वाले हैं क्रिकेट से संन्यास, इस सीरीज के बाद कर सकते हैं ऐलान

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS