आईपीएल 2023 में पंजाब की टीम सात मुकाबले खेलने के बाद अंक तालिका में छठे स्थान पर है और अब अगर इस टीम को प्लेऑफ तक पहुंचना है तो उन्हें आखिरी सात मुकाबलों में अपना सब-कुछ न्यौछावर करना होगा। पिछले कुछ मैचों में पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन भी नहीं खेले हैं ऐसे में लखनऊ के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनके खेलने की संभावना है।
इस मैच से पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में धवन अपने साथी खिलाड़ियों अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बराड़ के साथ भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। गब्बर ने काला कुर्ता पजामा और पगड़ी पहनी हुई। वो इस लुक में काफी डैशिंग लग रहे हैं और उनके इस वीडियो पर फैंस के भी जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं।
धवन ने ये वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो सिद्धू मूसेवाला और शुभ के एक रिमिक्स गाने पर भांगड़ा करते हुए दिख रहे हैं। भांगड़े से भी ज्यादा गब्बर का लुक फैंस को दीवाना बना रहा है। इस वीडियो पर नवदीप सैनी और हरभजन सिंह जैसे स्टार क्रिकेटर्स ने भी रिएक्ट किया है। अब तक इस वीडियो 5 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और नंबर्स लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।