Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: ललित यादव ने किया 'Blunder', किस्मत रही मेहरबान और बच गए धवन

Shikhar Dhawan and bhanuka rajapaksa confusion but lalit yadav missed the opportunity : पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबले के दौरान एक पल ऐसा आय़ा जब धवन अपना विकेट गिफ्ट करने वाले थे।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: ललित यादव ने किया 'Blunder', किस्मत रही मेहरबान और बच गए धवन
Cricket Image for VIDEO: ललित यादव ने किया 'Blunder', किस्मत रही मेहरबान और बच गए धवन (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 16, 2022 • 10:38 PM

आईपीएल 2022 के 64वें मुकाबले में शिखर धवन का बल्ला एक बार फिर से खामोश रहा और वो सिर्फ 16 गेंदों में 19 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, दिल्ली के खिलाफ उनकी किस्मत भी कई बार मेहरबान दिखी और एक बार तो वो अपना विकेट गिफ्ट करने की ठान चुके थे लेकिन ललित यादव ने बहुत बड़ी गलती कर दी और धवन को जीवनदान मिल गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 16, 2022 • 10:38 PM

ये घटना पांचवें ओवर में घटित हुई जब ललित यादव के ओवर की चौथी गेंद पर धवन ने मिड ऑन की तरफ शॉट खेलकर सिंगल लेने की कोशिश की। धवन शॉट मारते ही भाग गए लेकिन ललित ने चीते जैसी फुर्ती दिखाई और गेंद पकड़ ली। इतनी देर में धवन भानुका राजपक्षे के छोर तक पहुंच गए थे और ललित को सिर्फ गेंद को ऋषभ पंत तक पहुंचाना था।

Trending

मगर वो कहते हैं ना कि किस्मत मेहरबान हो तो कोई आपका कुछ क्या ही बिगाड़ सकता है। धवन के मामले में भी ऐसा ही देखने को मिला। ललित ने जोश दिखाने के चक्कर में होश गंवाए और गेंद को पकड़ते ही थ्रो कर दिया। ये थ्रो ना तो पंत की तरफ गई और ना ही किसी फील्डर के पास बल्कि एक अलग ही दिशा में गई जिसके चलते भानुका को अपने छोर तक पहुंचने का समय मिल गया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस ललित की क्लास भी लगा रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो 160 रनों का पीछा करते हुए पंजाब की बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और इस महत्वपूर्ण मैच में कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर बल्लेबाज़ी ना कर सका।

Advertisement

Advertisement