आईपीएल 2022 के 64वें मुकाबले में शिखर धवन का बल्ला एक बार फिर से खामोश रहा और वो सिर्फ 16 गेंदों में 19 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, दिल्ली के खिलाफ उनकी किस्मत भी कई बार मेहरबान दिखी और एक बार तो वो अपना विकेट गिफ्ट करने की ठान चुके थे लेकिन ललित यादव ने बहुत बड़ी गलती कर दी और धवन को जीवनदान मिल गया।
ये घटना पांचवें ओवर में घटित हुई जब ललित यादव के ओवर की चौथी गेंद पर धवन ने मिड ऑन की तरफ शॉट खेलकर सिंगल लेने की कोशिश की। धवन शॉट मारते ही भाग गए लेकिन ललित ने चीते जैसी फुर्ती दिखाई और गेंद पकड़ ली। इतनी देर में धवन भानुका राजपक्षे के छोर तक पहुंच गए थे और ललित को सिर्फ गेंद को ऋषभ पंत तक पहुंचाना था।
मगर वो कहते हैं ना कि किस्मत मेहरबान हो तो कोई आपका कुछ क्या ही बिगाड़ सकता है। धवन के मामले में भी ऐसा ही देखने को मिला। ललित ने जोश दिखाने के चक्कर में होश गंवाए और गेंद को पकड़ते ही थ्रो कर दिया। ये थ्रो ना तो पंत की तरफ गई और ना ही किसी फील्डर के पास बल्कि एक अलग ही दिशा में गई जिसके चलते भानुका को अपने छोर तक पहुंचने का समय मिल गया।