शिखर धवन ने लिया संन्यास, लंबे समय से थे टीम इंडिया से बाहर, फैंस के लिए शेयर की इमोशनल Video (Image Source: Twitter)
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan Retirement) ने इंटरनेशनल औऱ घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 38 साल के धवन ने शनिवार (24 अगस्त) की सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर कर इसका ऐलान किया। हालांकि धवन ने आईपीएल खेलते रहने का फैसला किया है।
20 अक्तूबर 2010 को इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। जिसमें उन्होंने क्रमश: 2315 रन, 6793 रन और 1759 रन बनाए। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 शतक औऱ 55 अर्धशतक दर्ज हैं।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024