ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। ये सीरीज में पहली बार था कि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। इसके बाद जब हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शिखर धवन और केएल राहुल की जोड़ ओपनिंग करने के लिए उतरी तो फैंस धवन की जर्सी को देखकर थोड़ा हैरान रह गए।
धवन की शर्ट के पिछले हिस्से पर जहां खिलाड़ी का नाम लिखा होता है, उसे टेप किया हुआ था। दरअसल, ये शार्दुल ठाकुर की जर्सी थी जिसे धवन पहनकर मैदान पर उतरे थे। धवन ने अपनी जर्सी क्यों नहीं पहनी, इसका तो पता नहीं है, लेकिन शिखर धवन की जर्सी को लेकर एक फैन काफी उत्साहित दिखा। इस फैन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो स्टैंड में एक प्लेकार्ड लेकर खड़ा हुआ था जिस पर लिखा था, 'शिखर, क्या मैं आपकी शर्ट ले सकता हूं?'
इस फैन का प्लेकार्ड देखकर धवन का रिएक्शन भी देखने लायक था। ये मजेदार घटना भारतीय पारी के 27वें ओवर में घटित हुई, जब धवन आउट होकर पवेलियन में बैठे हुए थे। उनके साथ केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़ और आवेश खान भी बैठे हुए थे। इस दौरान कैमरा एक बार फिर फैन की तरफ गया, और तब धवन ने फैन का ये प्लेकार्ड देख लिया। इस पर रिएक्शन देते हुए, धवन ने शर्ट को उतारने की कोशिश की और फिर रूक गए।
|
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 22, 2022
P.S: Watch till the end for @SDhawan25's hilarious reaction #ShikharDhawan #ZIMvIND #TeamIndia #SirfSonyPeDikhega pic.twitter.com/1Oz4MUAfxY