Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : 'ये शर्ट हमको दे दे गब्बर' चलते मैच में फैन ने मांगी धवन की शर्ट फिर मिला मज़ेदार रिएक्शन

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे मैच में शिखर धवन से एक फैन ने उनकी शर्ट मांगी जिसके बाद उन्होंने दिल जीतने वाला रिएक्शन दिया।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : 'ये शर्ट हमको दे दे गब्बर' चलते मैच में फैन ने मांगी धवन की शर्ट फिर मिला
Cricket Image for VIDEO : 'ये शर्ट हमको दे दे गब्बर' चलते मैच में फैन ने मांगी धवन की शर्ट फिर मिला (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 22, 2022 • 06:52 PM

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। ये सीरीज में पहली बार था कि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। इसके बाद जब हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शिखर धवन और केएल राहुल की जोड़ ओपनिंग करने के लिए उतरी तो फैंस धवन की जर्सी को देखकर थोड़ा हैरान रह गए। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 22, 2022 • 06:52 PM

धवन की शर्ट के पिछले हिस्से पर जहां खिलाड़ी का नाम लिखा होता है, उसे टेप किया हुआ था। दरअसल, ये शार्दुल ठाकुर की जर्सी थी जिसे धवन पहनकर मैदान पर उतरे थे। धवन ने अपनी जर्सी क्यों नहीं पहनी, इसका तो पता नहीं है, लेकिन शिखर धवन की जर्सी को लेकर एक फैन काफी उत्साहित दिखा। इस फैन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो स्टैंड में एक प्लेकार्ड लेकर खड़ा हुआ था जिस पर लिखा था, 'शिखर, क्या मैं आपकी शर्ट ले सकता हूं?'

Trending

इस फैन का प्लेकार्ड देखकर धवन का रिएक्शन भी देखने लायक था। ये मजेदार घटना भारतीय पारी के 27वें ओवर में घटित हुई, जब धवन आउट होकर पवेलियन में बैठे हुए थे। उनके साथ केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़ और आवेश खान भी बैठे हुए थे। इस दौरान कैमरा एक बार फिर फैन की तरफ गया, और तब धवन ने फैन का ये प्लेकार्ड देख लिया। इस पर रिएक्शन देते हुए, धवन ने शर्ट को उतारने की कोशिश की और फिर रूक गए।

ये सब देखकर उनके बगल में बैठे टीम के बाकी साथी हंसने लगे। तभी कमेंटेटर एलन विल्किंस ने ऑन एयर कहा, "शिखर, उनसे मिलें और दान करें।" इस घटना का वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, इस सीरीज के आखिरी मैच में धवन ने 40 रन बनाए और ब्रैड इवांस की गेंद पर सीन विलियम्स के हाथों कैच आउट हुए। 

Advertisement

Advertisement