IPL 2022: शिखर धवन ने रच दिया इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने (Image Source: BCCI)
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने रविवार (22 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad ) के खिलाफ आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच में 32 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। इस दौरान धवन ने दो चौके और दो छक्के जड़े। इसके साथ ही धवन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
आईपीएल में 700 चौके
धवन न आईपीएल में अपने 700 चौके पूरे कर लिए हैं। टूर्नामेंट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं। धवन के आईपीएल में अब कुल 701 चौके हो गए हैं। धवन के बाद सबसे ज्यादा चौके जड़ने की लिस्ट में विराट कोहली हैं, जिनके नाम 576 चौके दर्ज हैं।