Advertisement

IPL 2022: शिखर धवन ने रच दिया इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने रविवार (22 मई) को सनराइजर्स  हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad ) के खिलाफ आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच में 32 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। इस...

Advertisement
IPL 2022: शिखर धवन ने रच दिया इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने
IPL 2022: शिखर धवन ने रच दिया इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2022 • 11:14 PM

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने रविवार (22 मई) को सनराइजर्स  हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad ) के खिलाफ आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच में 32 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। इस दौरान धवन ने दो चौके और दो छक्के जड़े। इसके साथ ही धवन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2022 • 11:14 PM

आईपीएल में 700 चौके

Trending

धवन न आईपीएल में अपने 700 चौके पूरे कर लिए हैं। टूर्नामेंट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं। धवन के आईपीएल में अब कुल 701 चौके हो गए हैं। धवन के बाद सबसे ज्यादा चौके जड़ने की लिस्ट में विराट कोहली हैं, जिनके नाम 576 चौके दर्ज हैं। 

पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के

धवन आईपीएल पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके नाम अब पावरप्ले में खेलते हुए 71 छक्के दर्ज हैं। 143 छक्कों के साथ क्रिस गेल पहले नंबर पर, वहीं डेविड वॉर्नर 89 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। धवन ने इस मामले में ब्रेंडन मैकुलम (70 छक्के) का रिकॉर्ड तोड़ा। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि यह सीजन धवन के लिए अच्छा रहा। 14 मैच में 38.33 की औसत से 460 रन बनाए और पंजाब की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज रहे। 
मुकाबले की बात की जाए को पंजाब ने हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। दराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए, इसके जवाब में पंजाब ने 15.1 ओवर में  5 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। पंजाब किंग्स ने पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर और सनराइजर्स हैदराबाद ने आठवें नंबर पर अपना सफर खत्म किया। 

Advertisement

Advertisement