Shikhar Dhawan (Twitter)
ब्रिस्बेन, 21 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारत को यहां के गाबा क्रिकेट मैदान पर बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों चार रनों से हार मिली। बारिश से बाधित इस मैच में भारत को 17 ओवरों में 174 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय टीम ओपनर शिखर धवन (76) के अर्धशतक के बावजूद तमाम प्रयासों के बाद सात विकेट पर 169 रन ही बना सकी।
धवन ने 42 गेंदों में 76 रन की तूफानी पारी खेली। इसके साथ ही वह एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने साल 2018 में 648 रन बना लिए हैं। इससे पहले साल 2016 में विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 641 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस और एडम जाम्पा ने दो-दो विकेट लिए।