Advertisement

IND vs AUS: शिखर धवन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बने 

ब्रिस्बेन, 21 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारत को यहां के गाबा क्रिकेट मैदान पर बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों चार रनों से हार मिली। बारिश से बाधित इस मैच में भारत को 17 ओवरों में 174

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 21, 2018 • 17:57 PM
Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan (Twitter)
Advertisement

ब्रिस्बेन, 21 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारत को यहां के गाबा क्रिकेट मैदान पर बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों चार रनों से हार मिली। बारिश से बाधित इस मैच में भारत को 17 ओवरों में 174 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय टीम ओपनर शिखर धवन (76) के अर्धशतक के बावजूद तमाम प्रयासों के बाद सात विकेट पर 169 रन ही बना सकी।

धवन ने 42 गेंदों में 76 रन की तूफानी पारी खेली। इसके साथ ही वह एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने साल 2018 में 648 रन बना लिए हैं। इससे पहले साल 2016 में विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 641 रन बनाए थे। 

Trending


ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस और एडम जाम्पा ने दो-दो विकेट लिए। 

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवरों तक सीमित किए गए मैच में चार विकेट पर 158 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 16वें ओवर में बारिश आई थी और इससे काफी समय बर्बाद हुआ था। इसी कारण मैच को 17 ओवरों तक सीमित किया गया।
 


Cricket Scorecard

Advertisement