Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2022: शिखर धवन ने रच डाला इतिहास, चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में की रिकॉर्ड्स की बारिश

पंजाब किंग्स (PBKS) के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 9000 टी-20 रन धवन ने टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 25, 2022 • 20:43 PM
IPL 2022: शिखर धवन ने रच डाला इतिहास, चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में की रिकॉर्ड्स की बारिश
IPL 2022: शिखर धवन ने रच डाला इतिहास, चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में की रिकॉर्ड्स की बारिश (Image Source: BCCI)
Advertisement

पंजाब किंग्स (PBKS) के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। धवन ने 59 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 88 रनों की पारी खेली।

9000 टी-20 रन

Trending


धवन ने टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए हैं और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। धवन ने महीश थीक्षाना द्वारा डाले गए छठे ओवर की दूसरी गेंदल पर छक्का जड़कर धवन इस आंकड़े तक पहुंचे। भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली ने 10392 रन और रोहित शर्मा ने 10048 रन बनाए हैं। 

आईपीएल में 6000 रन

अपनी पारी में दूसरा रन बनाते ही धवन ने आईपीएल में भी 6000 रन पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली के बाद आईपीएल में 6000 रन का आंकड़ा छूने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। धवन 200 मैच में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। कोहली ने अब तक 215 पारियों में 6402 रन बनाए हैं।

दोहरा शतक पूरा

धवन के आईपीएल करियर का यह 200वां मुकाबला था। उनसे पहले एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा,विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा ने ही इस टूर्नामेंट में 200 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं।

चेन्नई के खिलाफ 1000 रन

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

धवन चेन्नई के खिलाफ आईपीएल में 1000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी वह पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके चेन्नई के खिलाफ 1028 रन हो गए हैं। बता दें कि रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ 1018 रन बनाए हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement