IPL 2022: शिखर धवन ने रच डाला इतिहास, चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में की रिकॉर्ड्स की बारिश (Image Source: BCCI)
पंजाब किंग्स (PBKS) के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। धवन ने 59 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 88 रनों की पारी खेली।
9000 टी-20 रन
धवन ने टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए हैं और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। धवन ने महीश थीक्षाना द्वारा डाले गए छठे ओवर की दूसरी गेंदल पर छक्का जड़कर धवन इस आंकड़े तक पहुंचे। भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली ने 10392 रन और रोहित शर्मा ने 10048 रन बनाए हैं।