Delhi Capitals IPL 2020 (Image Credit: BCCI)
चोटों से परेशान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में अपना कंधा चोटिल कर बैठे। उन्हें दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान चोट लगी। वह मैदान से बाहर चले गए और वापस नहीं लौटे। उनके स्थान पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कप्तानी की और टीम को 13 रनों से जीत दिलाई।
अय्यर राजस्थान की पारी के एनरिक नॉर्खिया द्वारा डाले गए पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका रोकने के दौरान चोटिल हो गए थे।
मैच के बाद धवन ने अय्यर के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "श्रेयस थोड़े दर्द में हैं। हमें उनके बारे में कल पता चलेगा। उनका कंधा हिल रहा है, यह अच्छी बात है।"
