Advertisement

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर की कंधे में लगी चोट, धवन बोले दर्द में हैं कप्तान

चोटों से परेशान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में अपना कंधा चोटिल कर बैठे। उन्हें दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान चोट लगी। वह...

Advertisement
Delhi Capitals IPL 2020
Delhi Capitals IPL 2020 (Image Credit: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 15, 2020 • 08:02 AM

चोटों से परेशान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में अपना कंधा चोटिल कर बैठे। उन्हें दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान चोट लगी। वह मैदान से बाहर चले गए और वापस नहीं लौटे। उनके स्थान पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कप्तानी की और टीम को 13 रनों से जीत दिलाई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 15, 2020 • 08:02 AM

अय्यर राजस्थान की पारी के एनरिक नॉर्खिया द्वारा डाले गए पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका रोकने के दौरान चोटिल हो गए थे। 

Trending

मैच के बाद धवन ने अय्यर के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "श्रेयस थोड़े दर्द में हैं। हमें उनके बारे में कल पता चलेगा। उनका कंधा हिल रहा है, यह अच्छी बात है।"

बता दें कि दिल्ली की टीम पहले ही चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से झूझ रही है। अमित मिश्रा और इशांत शर्मा पहले ही चोट के काऱण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत हैमस्ट्रिंग में खिचाव के कारण कम से कम एक हफ्ते के लिए बाहर हैं। ऐसे में अगर कप्तान अय्यर की चोट गंभीर हुई तो यह शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली की टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। 

मैच के बारे में धवन ने कहा, "मैं खुश हूं कि हम मैच जीत गए यह शानदार टीम प्रयास था। हमें हमेशा लग रहा था कि हमारे पास मौका है। हम जानते थे कि उनकी बल्लेबाजी में इतनी गहराई नहीं है। हम जानते थे कि अगर हमने उनके शीर्ष क्रम को आउट कर लिया तो हम उन्हें हरा सकते हैं। हमारे पास गेंदबाजी में अनुभव है।"

उन्होंने कहा, "अब हमारे पास शानदार गेंदबाज एनरिक हैं। तुषार ने भी अच्छा किया।"
 

Advertisement

Advertisement