पांचवें टेस्ट में फील्डिंग के दौरान शिखर धवन ने भांगड़ा कर जीता फैंस का दिल, देखें VIDEO
8 सितंबर,(CRICKETNMORE)। इशांत शर्मा (28/3) और जसप्रीत बुमराह तथा रवींद्र जडेजा के दो-दो विकेटों की भारत ने यहां ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में
8 सितंबर,(CRICKETNMORE)। इशांत शर्मा (28/3) और जसप्रीत बुमराह तथा रवींद्र जडेजा के दो-दो विकेटों की भारत ने यहां ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 198 रन पर सात विकेट आउट कर उसे संकट में डाल दिया। इंग्लैंड की टीम चायकाल तक एक विकेट पर 123 रन बनाकर मबजूत स्थिति में थी। लेकिन इसके बाद भारत ने तीसरे सत्र में जोरदार वापसी की और 75 रन के अंदर मेजबान टीम के छह विकेट आउट कर उसे बैकफुट पर ढकेल दिया।
दिन का खेल समाप्त होने तक जोस बटलर 31 गेंदों पर एक चौके की मदद से 11 रन और आदिल राशिद 25 गेंदों पर एक चौके की सहायता से चार रन बनाकर नाबाद लौटे। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
लेकिन दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले गब्बर यानी शिखर धवन ने मैदान पर भांगड़ा कर फैंस का दिल जीत लिया।
दरअसल धवन थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे थे। उनके ठीक पीछे काफी सारे भारतीय फैंस बैठे थे। य़े फैंस ढोल बजाकर धवन से भांगड़ा करने की मांग करने लगे। गब्बर ने फैंस का दिल तोड़ा और फील्डिंग के दौरान ही भांगड़ा करने लगे।
देखें वीडियो
#ENGvIND Another amazing day of Test Cricket at the Oval - we even got the legend @SDhawan25 to do some Bhangra to our Dhol. #COTI