अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को 2021 में पहली बार भारत के कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था और उसके बाद से धवन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी धवन टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखेंगे लेकिन उससे भी बड़ी खबर ये है कि धवन को आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स ने भी अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है।
आईपीएल 2022 में मयंक अग्रवाल पंजाब के कप्तान थे लेकिन मयंक अग्रवाल की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था जिसके चलते मयंक को भी रिलीज़ कर दिया गया है और अब मिनी ऑक्शन से पहले धवन को पंजाब किंग्स की कमान सौंप दी गई है। हालांकि, इसी बीच धवन ने कप्तानी छीने जाने के सवाल पर ऐसा जवाब दिया है जिसे हर कप्तान को सुनना चाहिए।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए धवन ने कहा, "नौकरियां आती हैं और चली जाती हैं, कोई चिंता नहीं है। हमने खाली हाथ आना है, खाली हाथ ही जाना है। ये सब तो यहीं रह जाना है। तो उसका मेरे को कोई डर नहीं। मैं सिर्फ अपनी टीम के लक्ष्यों के आधार पर खेल खेलूंगा, टीम क्या मांग करती है, इसके आधार पर।"