भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन नेपाल प्रीमियर लीग में खेलने के लिए नेपाल पहुंचे हुए हैं लेकिन इस लीग में उनका डेब्यू किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। जनकपुर बोल्ट्स और करनाली याक्स के बीच तीसरे लीग-स्टेज मैच में कनाडाई ऑफ स्पिनर हर्ष ठाकर ने धवन को चारों खाने चित्त करते हुए सस्ते में आउट कर दिया।
वाइट-बॉल स्पेशलिस्ट धवन से इस लीग में फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन कम से कम पहले मैच में तो ये उम्मीदें धराशायी होती दिखीं। धवन ने ठाकर की गेंद पर आउट होने से पहले 14 रन बनाए। याक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनकी पारी की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। उन्होंने सलामी बल्लेबाज देव खनल को नेपाल के प्रसिद्ध गेंदबाज ललित राजबंशी के हाथों खो दिया।
हालांकि, अपने सलामी जोड़ीदार को खोने के बावजूद, भारत के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने दर्शकों को उत्साहित करने के लिए तीन शानदार चौके लगाए। लेकिन दुर्भाग्य से, अनुभवी क्रिकेटर अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके, ऑफ स्पिनर हर्ष ठाकर ने उन्हें पांचवें ओवर में आउट कर दिया।