शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लगभग एक दशक तक भारतीय पारी की शुरुआत की। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 115 मैचों में छह हजार से ज्यादा रन बनाकर भारतीय पारी को जोरदार शुरुआत दी। वहीं अब एक इंटरव्यू में शिखर ने भारतीय कप्तान रोहित की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया।
बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर ने कहा कि, "मेरे अनुसार रोहित शर्मा और मैंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे सफल ओपनिंग साझेदारियों में से एक बनाई है। रोहित के साथ मेरा सहयोग और टॉप आर्डर पर दूसरे छोर पर उनका समर्थन टीम को मजबूत शुरुआत प्रदान करने, सफल लक्ष्य का पीछा करने और बड़े स्कोर की नींव तैयार करने में सहायक रहा है। मैं गंभीरता से अपने कई सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों का श्रेय रोहित के समर्थन को देता हूं।"
वहीं रोहित के साथ अपनी साझेदारियों के बारे में बात करते हुए गब्बर ने कहा कि, "दूसरे छोर पर रोहित सांत्वना और आश्वासन (comfort and assurance) की भावना देता है। हमने मिलकर 6000 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतकीय साझेदारी और 16 अर्धशतक शामिल हैं। मुझे लगता है कि हमारी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी 2019 में मोहाली में चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 193 रन की साझेदारी थी और दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी दुबई में 2018 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ होगी जहां हमने पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी की थी।"