पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन ने अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर बड़ी खुशखबरी साझा की है। धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए इस खास पल की तस्वीरें साझा करते हुए अपने नए सफर की शुरुआत का ऐलान किया। इस खबर के सामने आते ही फैंस और क्रिकेट जगत से उन्हें लगातार बधाइयाँ मिल रही हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ शिखर धवन एक बार फिर ज़िंदगी की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। धवन ने सोमवार, 12 जनवरी को आयरिश सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सोफी शाइन से सगाई की आधिकारिक पुष्टि की। इस खुशखबरी को उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए साझा किया।
शिखर धवन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि साझा मुस्कान से लेकर साझा सपनों तक, साथ रहने का फैसला हमेशा के लिए किया है। इस पोस्ट के बाद से ही उन्हें लगातार बधाइयाँ मिल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जोड़ी फरवरी में दिल्ली-एनसीआर में भव्य समारोह में शादी कर सकती है।