VIDEO: शिखर धवन ने किया अल्जारी जोसेफ के साथ खिलवाड़,I47.2 KPH की गेंद पर ऐसे जड़ा छक्का
पंजाब किंग्स (PBKS) के ओपनिंग बल्लेबाज शिखऱ धवन (Shikhar Dhawan) ने मंगलवार (3 मई) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का 47वां अर्धशतक जड़ा। धवन ने 53 गेंदों का सामना...


पंजाब किंग्स (PBKS) के ओपनिंग बल्लेबाज शिखऱ धवन (Shikhar Dhawan) ने मंगलवार (3 मई) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का 47वां अर्धशतक जड़ा। धवन ने 53 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 62 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अल्जारी जोसेफ द्वारा डाले गए चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर बेहतरीन छक्का जड़ा।
अल्जारी ने 147.2 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से शॉर्ट गेंद डाली शरीर पर, जिसके लिए धवन पहले से ही तैयार दिखे और उन्होंने लेग स्टंप की ओर शफल कर जगह बनाई और थर्डमैन के दायीं ओर लेट कट कर के बेहतरीन छक्का अपने खाते में जोड़ लिया।
Trending
बता दें कि यह धवन बतौर भारतीय बल्लेबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। धवन ने 49वीं बार इस टूर्नामेंट में यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 48 बार आईपीएल मे 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
मुकाबले की बात की जाए तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब ने चार ओवर बाकी रहते हुए 2 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।
New Zealand tour of Bangladesh - Test
Pakistan tour of Australia
West Indies A tour of South Africa - Test
Logan Cup
Legends League Cricket
-
Ambati Rayudu को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL ऑक्शन में टारगेट करेगी चेन्नई सुपर किंग्स Thu, 07 Dec 2023 11:07 PM
-
भारत में वर्ल्ड कप जीतना बहुत संतोषजनक था: पैट कमिंस Thu, 07 Dec 2023 11:07 PM
-
टीम इंडिया के 5 स्टार क्रिकेटर, जिनका 2027 World Cup में खेलना होगा मुश्किल Thu, 07 Dec 2023 11:07 PM