पंजाब किंग्स (PBKS) के ओपनिंग बल्लेबाज शिखऱ धवन (Shikhar Dhawan) ने मंगलवार (3 मई) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का 47वां अर्धशतक जड़ा। धवन ने 53 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 62 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अल्जारी जोसेफ द्वारा डाले गए चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर बेहतरीन छक्का जड़ा।
अल्जारी ने 147.2 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से शॉर्ट गेंद डाली शरीर पर, जिसके लिए धवन पहले से ही तैयार दिखे और उन्होंने लेग स्टंप की ओर शफल कर जगह बनाई और थर्डमैन के दायीं ओर लेट कट कर के बेहतरीन छक्का अपने खाते में जोड़ लिया।
बता दें कि यह धवन बतौर भारतीय बल्लेबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। धवन ने 49वीं बार इस टूर्नामेंट में यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 48 बार आईपीएल मे 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।