Advertisement

IPL 2020,क्वालीफायर-2: शिखर धवन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 190 का लक्ष्य

सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के फाइनल में पहुंचने के लिए 190 रन बनाने होंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे क्वालीफायर-2 में हैदराबाद के मजबूत गेंदबाजी...

Advertisement
Shikhar Dhawan unwanted record
Shikhar Dhawan unwanted record (Image Credit: BCCI)
IANS News
By IANS News
Nov 08, 2020 • 10:01 PM

सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के फाइनल में पहुंचने के लिए 190 रन बनाने होंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे क्वालीफायर-2 में हैदराबाद के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 189 रन बनाए हैं।

IANS News
By IANS News
November 08, 2020 • 10:01 PM

इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी और 10 नवंबर को मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।

Trending

दिल्ली का यह स्कोर 200 के पार जा सकता, था लेकिन संदीप शर्मा और टी.नटाराजन ने क्रमश: 19वें और 20वें ओवर बिना बाउंड्री दिए क्रमश: छह और सात रन ही दिए।

दिल्ली के लिए शिखर धवन ने 50 गेंदों पर छह चौके और दो चौको की मदद से 78 रन बनाए। उनको कुछ जीवनदान भी मिले जिनका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया।

दिल्ली के लिए इस मैच में धवन के साथ पारी की शुरुआत करने आए मार्कस स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। धवन ने भी आक्रामक रुख अपनाया। नतीजा यह रहा कि हैदराबाद के मजबूत माने जाने वाले गेंदबाजी आक्रमण पर दबाव आ गया।

पावरप्ले में इन दोनों ने मिलकर टीम के स्कोरबोर्ड पर 65 रन टांग दिए थे। दोनों लय में थे और तेजी से रन बना रहे थे।

हैदराबाद की गेंदबाजी की अगुआई करने वाले राशिद खान ने आखिरकार अपनी फिरकी के दम पर इस साझेदारी को तोड़ दिया। राशिद की गेंद को स्टोइनिस समझ ही नहीं पाए और 86 के कुल स्कोर पर बोल्ड हो गए। स्टोइनिस ने 27 गेंदों पर 38 रन बनाए। उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया।

नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर धवन ने छक्का मार अपना अर्धशतक पूरा किया। धवन ने स्टोइनिस को कमी को खलने नहीं दिया। दूसरे छोर से कप्तान श्रेयस अय्यर भी उनका साथ देने की कोशिश कर रहे थे जिनकी कोशिश को जेसन होल्डर ने पूरा नहीं होने दिया।

अय्यर 21 रन बनाकर होल्डर की गेंद पर मनीष पांडे के हाथों लपके गए। उनका विकेट 126 के कुल स्कोर पर गिरा। इसके बाद शिमरन हेटमायेर ने धवन के साथ तेजी से रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर संदीप शर्मा ने धवन को एलबीडब्ल्यू करा दिया।

हेटमायेर 22 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। ऋषभ पंत दो रन बनाकर नाबाद रहे।

हैदराबाद के लिए होल्डर, राशिद और संदीप ने एक-एक विकेट लिए।
 

Advertisement

Advertisement