Shikhar Dhawan Biopic: बॉलीवुड ने कई महान खिलाड़ियों पर बायोपिक बनाई है ऐसे में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद अब क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल है कि अगर भविष्य में 'गब्बर' पर बायोपिक बनती है तो उनका किरदार कौन निभाएगा। आपको बता दें कि खुद शिखर धवन ने इसका जवाब दिया है।
दरअसल, हाल ही में शिखर धवन ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत की। यहां उन्होंने ये खुलासा किया कि अगर बॉलीवुड में उन पर बायोपिक बनती है तो वो किसे अपना किरदार निभाते देखना चाहेंगे। शिखर बोले, 'मेरा बड़ा प्यार है अक्षय पाजी (अक्षय कुमार) से तो वो तो है ही हैं। और मैं कहूंगा रणवीर सिंह।'
यानी शिखर धवन ने ये साफ कर दिया है कि वो अपनी बायोपिक में मुख्य किरदार निभाते हुए अक्षर कुमार या रणवीर सिंह को देखना चाहते हैं। आपको बता दें कि जहां एक तरफ अक्षर कुमार ने गोल्ड, पैडमैन, और एयरलिफ्ट जैसी कई बायोपिक मूवी में काम किया है। वहीं दूसरी तरफ रणवीर सिंह भारतीय टीम के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन कपिल देव की बायोपिक मूवी '83' में मुख्य किरदार की भूमिका निभा चुके हैं।