Advertisement

Shikhar Dhawan पर बनी बायोपिक तो कौन निभाएगा किरदार? 'गब्बर' से सुनिए नाम

शिखर धवन ने उन दो अदाकारों के नाम बताए हैं जिन्हें वो अपनी बायोपिक में मुख्य करिदार की भूमिका निभाते हुए देखना चाहते हैं।

Advertisement
Shikhar Dhawan पर बनी बायोपिक तो कौन निभाएगा किरदार, 'गब्बर' से सुनिए नाम
Shikhar Dhawan पर बनी बायोपिक तो कौन निभाएगा किरदार, 'गब्बर' से सुनिए नाम (Shikhar Dhawan)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 27, 2024 • 04:20 PM

Shikhar Dhawan Biopic: बॉलीवुड ने कई महान खिलाड़ियों पर बायोपिक बनाई है ऐसे में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद अब क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल है कि अगर भविष्य में 'गब्बर' पर बायोपिक बनती है तो उनका किरदार कौन निभाएगा। आपको बता दें कि खुद शिखर धवन ने इसका जवाब दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 27, 2024 • 04:20 PM

दरअसल, हाल ही में शिखर धवन ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत की। यहां उन्होंने ये खुलासा किया कि अगर बॉलीवुड में उन पर बायोपिक बनती है तो वो किसे अपना किरदार निभाते देखना चाहेंगे। शिखर बोले, 'मेरा बड़ा प्यार है अक्षय पाजी (अक्षय कुमार) से तो वो तो है ही हैं। और मैं कहूंगा रणवीर सिंह।' 

Trending

यानी शिखर धवन ने ये साफ कर दिया है कि वो अपनी बायोपिक में मुख्य किरदार निभाते हुए अक्षर कुमार या रणवीर सिंह को देखना चाहते हैं। आपको बता दें कि जहां एक तरफ अक्षर कुमार ने गोल्ड, पैडमैन, और एयरलिफ्ट जैसी कई बायोपिक मूवी में काम किया है। वहीं दूसरी तरफ रणवीर सिंह भारतीय टीम के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन कपिल देव की बायोपिक मूवी '83' में मुख्य किरदार की भूमिका निभा चुके हैं।

क्या अपनी बायोपिक में काम करेंगे शिखर

'गब्बर' के नाम से मशहूर भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ ने अपनी बायोपिक में खुद काम करने पर भी अपना मत रखा। वो बोले, 'मैं अपनी बायोपिक में खुद काम करूं, ये इस पर निर्भर करेगा कि वो मुझे कौन सा रोल ऑफर करते हैं। मैं चाहता हूं कि वो चीज अच्छी बने। अगर मेरी बायोपिक बनती है तो मेरा चाहूंगा कि वो हिट हो। मेरे होने से उसमें अपने वेल्यू ऐड होती है तो मैं वो करना चाहू्ंगा, अगर मैं उसमें नहीं भी होता, तो भी मैं उसमें भी खुश हूं।'

शिखर धवन का इंटरनेशनल करियर

Also Read: Funding To Save Test Cricket

20 अक्तूबर 2010 को इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। जिसमें उन्होंने क्रमश: 2315 रन, 6793 रन और 1759 रन बनाए। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 शतक औऱ 55 अर्धशतक दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement