Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: गब्बर ने बॉल रोक कर लगाए पुश अप, फील्डिंग में भी लेते दिखे मज़े

शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला वनडे जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। त्रिनिदाद में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज ने भी भारत को कड़ी टक्कर

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: गब्बर ने बॉल रोक कर लगाए पुश अप, फील्डिंग में भी लेते दिखे मज़े
Cricket Image for VIDEO: गब्बर ने बॉल रोक कर लगाए पुश अप, फील्डिंग में भी लेते दिखे मज़े (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 23, 2022 • 08:52 AM

शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला वनडे जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। त्रिनिदाद में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज ने भी भारत को कड़ी टक्कर दी और एक समय तो वो ये मैच जीतते हुए भी दिख रहे थे लेकिन कैरेबियाई टीम की किस्मत दगा दे गई और वो ये रोमांचक मुकाबला तीन रन से हार गए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 23, 2022 • 08:52 AM

इस मैच में शिखऱ धवन ने बल्ले से तो कमाल दिखाया ही साथ में फील्डिंग में भी वो काफी एक्टिव दिखे और फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। इस मैच के दौरान जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी तो एक पल ऐसा आया कि गब्बर ने टीम के साथियों और कमेंटेटरों को हंसने पर मज़बूर कर दिया। ये घटना वेस्टइंडीज की पारी के 37वें ओवर में देखने को मिली।

Trending

दरअसल, हुआ ये कि युजवेंद्र चहल की गेंद पर विंडीज के ब्रैंडन किंग ने कवर्स की तरफ बैकफुट पंच खेला। किंग का ये शॉट काफी मनमोहक था लेकिन धवन उनके रास्ते में आ गए और गेंद को फुर्ती से पकड़कर लिया। इस दौरान जब उन्होंने गिरकर गेंद को पकड़ा तो वो उसी अवस्था में पुशअप लगाने लगे। वो पुशअप लगाने के बाद खुद तो हंसे ही साथ में ऑन-एयर कमेंटेटरों ने भी धवन की हरकत पर चुटकी ली।

इस घटना का वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं. इस मैच में धवन ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 97 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। हालांकि, उनके शतक पूरा ना करने से भारतीय फैंस काफी मायूस थे लेकिन अब फैंस उम्मीद करेंगे कि वो दूसरे वनडे में इस निराशा को दूर कर सकें।

Advertisement

Advertisement