Shikhar Dhawan (Twitter)
मुंबई, 15 जनवरी | भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं। भारत को मंगलवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेटों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
धवन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अगर वे नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने को कहते हैं तो निश्चित रूप से मैं ऐसा करूंगा। निश्चित रूप से, अपने देश के लिए कुछ भी करूंगा।"
उन्होंने कहा, "आपको मानसिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा। सभी खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत हैं और यही कारण है कि वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और वे इस यात्रा का हिस्सा हैं। कभी कभी आपको नंबर में भी बदलाव करना पड़ता है।"