टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच शिखर धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने पूर्व सनराइजर्स टीम के साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी शेयर की है। शिखर धवन ने खुलासा किया है कि डेविड वार्नर उन्हें स्लेज करते थे। इसके साथ ही शिखर धवन ने ये भी खुलासा किया है कि कैसे वह ऑस्ट्रेलियाई स्टार के स्लेज का जवाब देते थे।
द लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, शिखर धवन ने खुलासा किया कि डेविड वार्नर टेस्ट मैच के दौरान उन्हें स्लेज करते थे। शिखर धवन ने कहा, 'विरोधी आपको मानसिक रूप से तोड़ने की कोशिश करेंगे, खासकर टेस्ट मैचों में। वार्नर ऐसा बहुत करते थे। वो मुझसे कहते थे भारतीय टीम में तुम्हारी जगह पक्की नहीं है। तुम्हें बाहर कर दिया जाएगा। लेकिन फिर, मैं भी उसे वापस स्लेज करता था।'
शिखर धवन ने आगे कहा, 'डेविड वॉर्नर एक समय जुआ खेलने का आदी था। तो मैं उस नस को दबा देता था। मैं उत्तर देता, 'तुम जुए में वापस जाओगे, तुम फिर से एक व्यसनी बन जाओगे। तुम अपना सब कुछ बेच देगो। देखिए, यह प्रतिद्वंद्विता है! ये बातें होती रहती हैं।'