IPL 2023: शिखर धवन बने पंजाब किंग्स के नए कप्तान,14 करोड़ के मयंक अग्रवाल को हटाया गया
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL) से पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। 16वें सीजन में वह पंजाब के 14वें कप्तान बने हैं। धवन को मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)...
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL) से पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। 16वें सीजन में वह पंजाब के 14वें कप्तान बने हैं। धवन को मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। फ्रेंचाइजी ने बुधवार (2 नवंबर) को बोर्ड मीटिंग के बाद धवन को कप्तान बनाने का आधिकारिक ऐलान किया।
अनिल कुंबले के हेड कोच पद से हटने के बाद पिछले महीने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप और एशेज जिताने वाले ट्रेवर बेलिस को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया था।
Trending
फ्रेंचाइजी अग्रवाल को रिटेन, ट्रेड या रिलीज करेगी इसका फैसला आने वाले समय में लिया जाएगा।
सभी फ्रेंजाइजी को 15 नवंबर तक उन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है, जिन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज करना चाहती हैं। बता दें कि आईपीएल 2023 का ऑक्शन 16 दिसंबर को होने की संभावना है।
Gabbar will be at the for Punjab Kings! #SherSquad, welcome your Skipper, Jatt ji! #ShikharDhawan #CaptainGabbar #SaddaPunjab #PunjabKings @SDhawan25 pic.twitter.com/BjEZZVVGrw
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 2, 2022
मयंक उन दो खिलाड़ियों में थे जिन्हें पंजाब किंग्स ने पिछले साल मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। फ्रेंचाइजी ने इसके लिए 14 करोड़ रुपये चुकाए थे। लेकिन मयंक 13 पारियों में 16.33 की औसत से सिर्फ 196 रन ही बना पाए। वहीं धवन टीम के टॉप स्कोरर रहे थे।
Also Read: Today Live Match Scorecard
बेयरस्टो पूरे आईपीएल के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं, इसकी पुष्टि होने के बाद मयंक को रिलीज करने को लेकर कोई फैसला किया जाएगा। बता दें कि सितंबर की शुरूआत में बेयरस्टो गोल्फ खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके चलते वह टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हुए।