Sourav Ganguly (© IANS)
कोलकाता, 19 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बुधवार को कहा है कि भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप में इस समय सबसे मजबूत टीम लग रही है। गांगुली ने साथ ही कहा कि शिखर धवन के चोट के कारण बाहर जाने से वह हैरान नहीं हैं। धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंगूठे में चोट लग गई थी। बीसीसीआई ने धवन के टूर्नामेंट के बाकी के मैचों के लिए उपलब्ध न होने की पुष्टि कर दी है।
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारत ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे जीत मिली है जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
गांगुली ने यहां रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाले एनजीओ प्रोजेक्ट लाइफ फोर्स के लांच के मौके पर कहा, "इंग्लैंड अच्छी टीम है लेकिन भारत बेहतरीन टीम लग रही है।"