Shikhar Dhawan (Twitter)
21 जनवरी,नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान धवन के सीधे कंधे में चोट लग गई थी।
हालांकि बीसीसीआई ने अभी धवन के बाहर होने का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार धवन टीम के साथ न्यूजीलैंड रवाना नहीं हुई हैं।
तीसरे वनडे मैच के दौरान पारी के पांचवें ओवर में फील्डिंग के दौरान धवन के सीधे कंधे में चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान के बाहर ले जाया गया था। इसके बाद वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने नहीं उतरे थे और उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने यह जिम्मेदारी निभाई थी।