शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से हुए बाहर,जानें किसे मिल सकती है टीम में जगह
21 जनवरी,नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए...
21 जनवरी,नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान धवन के सीधे कंधे में चोट लग गई थी।
हालांकि बीसीसीआई ने अभी धवन के बाहर होने का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार धवन टीम के साथ न्यूजीलैंड रवाना नहीं हुई हैं।
Trending
तीसरे वनडे मैच के दौरान पारी के पांचवें ओवर में फील्डिंग के दौरान धवन के सीधे कंधे में चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान के बाहर ले जाया गया था। इसके बाद वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने नहीं उतरे थे और उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने यह जिम्मेदारी निभाई थी।
धवन की जगह मयंक अग्रवाल या पृथ्वी शॉ को टीम में मौका मिल सकता है जो इंडिया ए टीम के साथ न्यूजीलैंड में ही मौजूद हैं।
भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज की शुरूआत 24 जनवरी से ऑकलैंड में होगी। इसके बाद तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जानी है।
न्यूजीलैंट टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (WK), शिवम दूबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी , रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर