शिखर धवन का धमाल, 100वें वनडे में शतक जड़कर बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड
10 फरवरी (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में शतक जड़कर कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं 100वें वनडे में शतक अपना वनडे करियर का
10 फरवरी (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में शतक जड़कर कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं
100वें वनडे में शतक
Trending
अपना वनडे करियर का 100वां मैच खेल रहे धवन ने 109 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के नौंवे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 100वें वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर 97 रन था, जो सौरव गांगुली ने बनाया था। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
डेब्यू पर 0 और 100वें वनडे में शतक
धवन के नाम एक खास रिकॉर्ड और दर्ज हो गया है, वह डेब्यू पर 0 और 100वें वनडे में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। धवन ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में अपना वन डे डेब्यू किया था और जिसमें वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।
Hundred in 100th ODI:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) February 10, 2018
G Greenidge
C Cairns
Mohd Yousuf
C Gayle
K Sangakkara
M Trescothick
R Sarwan
D Warner
S DHAWAN - first to score a on debut & 100 in 100th ODI#SAvIND
तोड़ा एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड
धवन ने इस मैच में अपने करियर का 13वां वनडे शतक बनाया। धवन सबसे कम पारियों में 13 वनडे शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 99 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है।
इस मामले में धवन ने एबी डी विलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 121 पारियों में 13 शतक बनाए थे। सबसे कम पारियों में 13 शतक बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है, जिन्होंने इसके लिए सिर्फ 83 पारियां खेली थी।
Fewest innings to 13 ODI 100s:
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) February 10, 2018
83 - H Amla
86 - Q de Kock/ V Kohli
91 - S Warner
99 - S DHAWAN
121 - AB de Villiers#SAvIND