आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ों ने उनकी लुटिया डूबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 ओवर में सिर्फ 135 रन ही बना सके। इस दौरान सबसे ज्यादा अगर किसी बल्लेबाज़ ने निराश किया तो वो शिखर धवन थे।
धवन ने शुरुआत से ही धीमी बल्लेबाज़ी की और यही कारण रहा कि दिल्ली का रन रेट कछुए की चाल चलते हुए आगे बढ़ा। जिस समय दिल्ली को धवन से रन रेट बढ़ाने की दरकार थी उस समय वो अपना विकेट फेंककर चलते बने और यही कारण है कि उनकी आलोचना की जा रही है।
धवन वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को हवा में मार बैठे और शाकिब अल हसन ने आसान सा कैच पकड़कर दिल्ली को सबसे बड़ा झटका दिया। आउट होने से पहले धवन ने धीमी रफ्तार से खेलते हुए 39 गेंदों में 36 रन की पारी खेली और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 92 का रहा।