IPL 2020: शिखर धवन ने धमाकेदार शतक जड़कर बनाए 2 बड़े अनचाहे रिकॉर्ड, जिन्हें कोई तोड़ना नहीं चाहेगा
ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन के धमाकेदार शतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार (17 अगस्त) को शारजाह में खेले गए IPL 2020 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली
ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन के धमाकेदार शतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार (17 अगस्त) को शारजाह में खेले गए IPL 2020 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली के 14 पॉइंट हो गए हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
मैन ऑफ द मैच रहे धवन ने 58 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 101 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि उन्होंने अपने टी-20 करियर के इस पहले शतक के साथ अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Trending
13 साल से आईपीएल खेल रहे धवन का यह पहला शतक था। इसके साथ ही वह आईपीएल में पहला शतक जड़ने से पहले सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। धवन ने अपने आईपीएल करियर की 167वीं पारी में पहला शतक जड़ा है।
Most inngs to maiden IPL century
— Deepu Narayanan (@deeputalks) October 17, 2020
167 SHIKHAR DHAWAN
120 Virat Kohli
119 Ambati Rayudu
88 Suresh Raina#DCvCSK
इस मामले में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा। कोहली ने 120वीं पारी में पहला आईपीएल शतक जड़ा था।
इसके अलावा वह टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा पारी खेलकर पहला शतक जड़ने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। धवन ने टी-20 करियर की 264वीं पारी में पहला शतक जड़ा है।
Most innings before scoring first T20 hundred:
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) October 17, 2020
384 - Kieron Pollard
264 - Shikhar Dhawan
222 - Shahid Afridi
187 - Umar Akmal
181 - Virat Kohli#DCvCSK #CSKvsDC #IPL #IPL2020
गौरतलब है कि धवन शानदार फॉर्म में हैं और अब तक खेले गए 9 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 359 रन बना चुके हैं और सबसे ज्यादा रन के मामले में चौथे स्थान पर हैं।