वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़े झटके लग चुके हैं। ताज़ा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन तीनों बल्लेबाज़ों की रिपोर्ट पॉज़ीटिव आने के बाद इन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम सोमवार यानी 31 जनवरी 2022 को तीन वनडे मैचों के लिए अहमदाबाद पहुंची थी। यहां पहुंचने के बाद खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें धवन, अय्यर और गायकवाड़ की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। गौरतलब है कि गायकवाड़ आईपीएल 2020 से पहले भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।
अगर आने वाले दिनों में इन खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती है तो बीसीसीआई जल्द ही इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगा। अगर दोनों ओपनर इस सीरीज में नहीं खेले तो रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर के रूप में वेंकटेश अय्यर को आजमाया जा सकता है।
COVID Outbreak In Team India!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 2, 2022
.
.#Cricket #INDvWI #IndianCricket #TeamIndia pic.twitter.com/yXUggsEojO