Advertisement

NZ vs IND 2nd ODI : मैच रद्द होने के बाद शिखर धवन निराश, बोले- 'अब तीसरे मैच का इंतज़ार रहेगा'

बारिश के कारण भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच रद्द हो गया। इस मैच के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन काफी निराश दिखे क्योंकि अब भारत को सीरीज बचाने के लिए तीसरा मैच जीतना ही होगा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav November 27, 2022 • 13:08 PM
Cricket Image for NZ vs IND 2nd ODI : मैच रद्द होने के बाद शिखर धवन निराश, बोले- 'अब तीसरे मैच का इं
Cricket Image for NZ vs IND 2nd ODI : मैच रद्द होने के बाद शिखर धवन निराश, बोले- 'अब तीसरे मैच का इं (Image Source: Google)
Advertisement

बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेड्डन पार्क में खेला गया दूसरा वनडे मैच रद्द हो गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। मैच शुरू होने के बाद बीच-बीच में बारिश होती रही और मैच रोकना पड़ा। 12.5 ओवर के बाद बारिश के कारण फिर से खेल रोकना पड़ा। इस समय तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए थे और शुभमन गिल 45 रन बनाकर, सूर्यकुकुमार 34 रन बनाकर नाबाद थे। आखिरकार अंपायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला किया।

इस मैच के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन काफी निराश दिखे और बोले कि अब उन्हें तीसरे मैच का इंतज़ार रहेगा। मैच खत्म होने के बाद धवन ने कहा, 'ये हमारे वश में नहीं है, आपको बस इंतजार करना होगा। हम खेल शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, इसमें कोई मदद नहीं कर सकता। अब तीसरे गेम का इंतजार है। मैं इस पिच से काफी हैरान था, मुझे लगा कि ये काफी हद तक सीम करेगा, लेकिन ये पिछले मैच जितना नहीं था।'

Trending


आगे बोलते हुए धवन बोले, 'बल्लेबाजी करना अच्छा था और शुभमन को इस तरह से प्रदर्शन करते देखना काफी उत्साहजनक था। हम चाहते थे कि छठा गेंदबाज आए, इसलिए संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ा और हुड्डा आए। इसके साथ ही चाहर को चुना गया क्योंकि वो गेंद को अच्छी तरह से स्विंग करा सकते हैं। हमारे कुछ खिलाड़ी आराम कर रहे हैं लेकिन ये टीम अभी भी मजबूत है, ये हमारी टीम की गहराई को दर्शाता है। ये बहुत ही रोमांचक पल है, मुझे युवा खिलाड़ियों की कप्तानी करना काफी युवा महसूस कराता है।'

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

धवन ने कहा, 'इस दौरे पर लोगों के लिए एक अच्छा अवसर है, जिस तरह से शुभमन ने बल्लेबाजी की है और उमरान की गेंदबाजी, उस बदलाव को देखकर खुशी हुई। एक टीम के रूप में हम अपनी प्रक्रियाओं को ठीक करना चाहते हैं और क्राइस्टचर्च में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। उम्मीद है कि हम जीत सकते हैं और इस माहौल का लुत्फ उठा सकते हैं।'


Cricket Scorecard

Advertisement