भारत और चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के बाद, अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन को भी सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलब किया है। ईडी इस समय 1xBet से संबंधित मामले की जांच कर रही है, जो एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफ़ॉर्म है जिसका धवन कथित तौर पर सोशल मीडिया पर प्रचार कर रहे थे।
गौरतलब है कि ईडी ने धवन को पेश होकर ऐप के प्रचार में अपनी भूमिका स्पष्ट करने को कहा है। पूर्व बल्लेबाज़ को ईडी ने 4 सितंबर को सुबह 11 बजे बुलाया था और इस संबंध में उनका बयान पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत दर्ज किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, धवन विभिन्न विज्ञापनों के ज़रिए इस ऐप से जुड़े रहे हैं।
फिलहाल जांच जारी है और इसमें कई अवैध सट्टेबाजी ऐप्स शामिल हैं जिन्होंने कई लोगों को ठगा है। विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, हरभजन सिंह, उर्वशी रौतेला और सुरेश रैना जैसी कई हस्तियां ऐसे अवैध ऐप्स के प्रचार के लिए ईडी की जांच के घेरे में हैं। ऐसे में ईडी हर गुजरते दिन के साथ किसी ना किसी सेलिब्रिटी को पुछताछ के लिए बुलाती रहती है और इसी कड़ी में धवन का नंबर भी आ गया है।