Shikhar Dhawan wife Ayesha Mukherjee: शिखर धवन की लाइफ में अचानक से तूफान आया जो अबतक शांत नहीं हुआ है। कुछ वक्त पहले शिखर धवन और पत्नी आयशा मुखर्जी के बीच की नोंक-झोंक मीडिया के सामने खुलकर सामने आई जिसके बाद इस जोड़े ने एक दूसरे से अलग रहकर अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया। बहरहाल, शिखर धवन पत्नी आयशा मुखर्जी से अलग रहकर अकेले ही जीवन-यापन कर रहे हैं लेकिन, बावजूद इसके आयशा ने उनका पीछा नहीं छोड़ा है।
शिखर धवन ने अदालत में याचिका दायर कर कहा था आरोप लगाया गया था कि उनसे अलग रह रही पत्नी आयशा मुखर्जी उनका करियर बरबाद करने की धमकी दे रही हैं। शिखर धवन ने याचिका में दावा किया कि आयशा ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मालिक धीरज मल्होत्रा को उनके खिलाफ मानहानिकारक संदेश भेजे हैं और उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल किया है।
इस पूरे मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से शिखर धवन को राहत की सांस मिली है। कोर्ट ने आयशा मुखर्जी को उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने पर रोक लगाते हुए अपने आदेश में कहा, 'आयशा को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, प्रिंट मीडिया, दोस्तों या रिश्तेदारों समेत किसी भी व्यक्ति के सामने अथवा किसी सार्वजनिक स्थान पर धवन के खिलाफ दुष्प्रचार करने से से रोका जाता है।'