Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2019: कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस खिलाड़ी को दिया दिल्ली कैपिटल्स के धमाकेदार प्रदर्शन का श्रेय

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (CRICKETNMORE)| किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शनिवार को यहां पांच विकेट से अहम जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने माना कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का निडर होकर क्रिकेट खेलना...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 21, 2019 • 13:12 PM
 Shreyas Iyer
Shreyas Iyer (© BCCI)
Advertisement

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (CRICKETNMORE)| किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शनिवार को यहां पांच विकेट से अहम जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने माना कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का निडर होकर क्रिकेट खेलना उनकी टीम की काफी मदद कर रहा है।

धवन (56) और अय्यर (नाबाद 58) की बेहतरीन पारी के दम पर दिल्ली ने फिरोज शाह कोटला मैदान में हुए मुकाबले में पंजाब को हराया। 

Trending


मैच के बाद अय्यर ने कहा, "धवन ने हमें बेहतरीन शुरुआत दिलाई और इससे आने वाले बल्लेबाजों के लिए स्थिति आसान हो गई। हम चाहते हैं कि हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज निडर होकर क्रिकेट खेलें और ऐसा ही हुआ। धवन इस सीजन की शुरुआत से निडर होकर खेल रहे हैं और इससे हमें बहुत मदद मिली है।"

अय्यर ने मुकाबले को जीतने पर भी अपनी खुशी जाहिर की।

अय्यन ने कहा, "घरेलू मैदान पर तीन हार झेलने के बाद यह मैच जीतकर मैं बहुत खुश हूं। जिस तरह से हम खेले, वह देखकर हमें बहुत अच्छा लगा।"

इस दमदार जीत के बाद तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज दिल्ली की टीम के कुल 12 अंक हो गए हैं। वह रन रेट के आधार पर दूसरे स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस से पीछे हैं।  
 


Cricket Scorecard

Advertisement