वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने गुरुवार (5 सितंबर) को खेले गए कैरिबियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ हुए मैच में गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे हेटमायर ने39 गेंदों में 91 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 छक्के जड़े। उन्होंने इस पारी में एक भी चौका नहीं जड़ा।
टी-20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक खिलाड़ी ने अपनी पारी में बिना कोई चौके जड़े 10 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड रिकी वेसल्स के नाम था, जिन्होंने 2018 में नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए टी-20 ब्लास्ट के मुकाबले में अपनी पारी के दौरान बिना कोई चौका जड़े नौ छक्के लगाए थे।
बिना चौके के टी-20 में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी हेटमायर ने अपने नाम कर लिया है। इससे पहले 2022 में शशिका पुसेगोला ने सेबेस्ट सीएसी के लिए खेलते हुए 78 रन की पीरा खेली थे।