VIDEO : पोलार्ड पर कहर बनकर टूटे हेटमायर, एक ही ओवर में बदल दिया माहौल और ज़ज्बात
IPL 2022 MI vs RR : Shimron Hetmyer hit kieron pollard for 26 runs in one over : मुंबई और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में शिमरोन हेटमायर अपने ही हमवतन कीरोन पोलार्ड पर जमकर बरसे।
आईपीएल 2022 के 9वें मुकाबले में शिमरोन हेटमायर अपने ही हमवतन कीरोन पोलार्ड पर कहर बनकर टूटे। उन्होंने वेस्टइंडीज के कप्तान का बिल्कुल भी लिहाज़ नहीं किया और उनके ओवर में चौकों छक्कों की बारिश करते हुए 26 रन लूट लिए। पोलार्ड ने इससे पहले तीन ओवर में अच्छी गेंदबाज़ी की थी लेकिन अपने आखिरी ओवर में वो काफी महंगे साबित हुए।
रोहित शर्मा ने राजस्थान की पारी के 17वें ओवर की जिम्मेदारी पोलार्ड को दी लेकिन इस ओवर ने मैच का पूरा माहौल बदलकर रख दिया। पोलार्ड ने इस ओवर में बचने की बहुत कोशिश की लेकिन वो हेटमायर की पावर हिटिंग से बच ना पाए। हेटमायर ने पहली दो गेंदों पर छक्के लगाए और इसके बाद अगली दो गेंदों पर चौकों समेत कुल ओवर में 26 रन बना दिए।
Trending
इस ओवर में पिटाई खाने के बाद पोलार्ड का मुंह लटका हुआ दिखा जबकि रोहित शर्मा के चेहरे पर भी निराशा साफ देखी जा सकती थी। इस मैच में पोलार्ड को उन्हीं की दवाई खाने को मिली और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो बल्ले से किस तरह इस पिटाई का जवाब देते हैं।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस को मैच जीतने के लिए 194 रनों की जरूरत होगी। मुंबई अपना पहला मैच हार चुकी है और ऐसे में उन्हें टूर्नामेंट में अपना खाता खोलने के लिए ये मैच जीतना जरूरी होगा। ऐसे में रोहित शर्मा और ईशान किशन के बल्ले से एक बार फिर से रनों की बरसात देखने को मिल सकती है।