आईपीएल 2022 के 9वें मुकाबले में शिमरोन हेटमायर अपने ही हमवतन कीरोन पोलार्ड पर कहर बनकर टूटे। उन्होंने वेस्टइंडीज के कप्तान का बिल्कुल भी लिहाज़ नहीं किया और उनके ओवर में चौकों छक्कों की बारिश करते हुए 26 रन लूट लिए। पोलार्ड ने इससे पहले तीन ओवर में अच्छी गेंदबाज़ी की थी लेकिन अपने आखिरी ओवर में वो काफी महंगे साबित हुए।
रोहित शर्मा ने राजस्थान की पारी के 17वें ओवर की जिम्मेदारी पोलार्ड को दी लेकिन इस ओवर ने मैच का पूरा माहौल बदलकर रख दिया। पोलार्ड ने इस ओवर में बचने की बहुत कोशिश की लेकिन वो हेटमायर की पावर हिटिंग से बच ना पाए। हेटमायर ने पहली दो गेंदों पर छक्के लगाए और इसके बाद अगली दो गेंदों पर चौकों समेत कुल ओवर में 26 रन बना दिए।
इस ओवर में पिटाई खाने के बाद पोलार्ड का मुंह लटका हुआ दिखा जबकि रोहित शर्मा के चेहरे पर भी निराशा साफ देखी जा सकती थी। इस मैच में पोलार्ड को उन्हीं की दवाई खाने को मिली और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो बल्ले से किस तरह इस पिटाई का जवाब देते हैं।