आईपीएल 2023 के 66वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान ने अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है लेकिन अब उनका भाग्य उनके हाथ में ना होकर दूसरी टीमों के नतीजों पर टिका हुआ है। पंजाब के खिलाफ इस मैच में वैसे तो फैंस को काफी मजेदार पल देखने को मिले मगर रन चेज के दौरान सैम करन और शिमरोन हेटमायर के बीच जो पंगा देखने को मिला उसने फैंस का बहुत मनोरंजन किया।
ये घटना राजस्थान की पारी के 17वें ओवर में देखने को मिली जब करन के ओवर की 5वीं गेंद पर हेटमायर को अंपायर ने आउट दे दिया था और सैम करन ने हेटमायर के पास आकर भड़काने वाला जश्न मनाया और वो इस दौरान हेटमायर को कुछ बोलते हुए भी दिखे। लेकिन इन सबके बीच हेटमायर ने रिव्यू लिया और तब पता चला कि हेटमायर नॉटआउट थे और उन्हें थर्ड अंपायर ने नॉटआउट दे दिया।
इस घटना से पहले और इस घटना के बाद हेटमायर ने सैम करन को चौके भी मारे थे और तभी दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। ये ओवर खत्म होते ही ये दोनों खिलाड़ी फिर से बहस करते हुए दिखे। मगर मज़ा तब आया जब सैम करन एक बार फिर से 19वां ओवर करने आए। इस ओवर की पहली गेंद पर शिमरोन हेटमायर ने चौका मारा और गेंद को मारते ही वो अपने बल्ले को कंधे पर रखकर अपने शॉट वाले पोज में ही भागते हुए नॉन स्ट्राइक छोर तक पहुंच गए।
Sam Curran vs Shimron hetmyer!
— Cricket Universe (@CricUniverse) May 19, 2023
#samcurran #shimronhetmyer #fight #punjabkings #rajasthanroyals #ipl2023 #cricketuniverse pic.twitter.com/ylyB8FNKRH