IND vs SL: 56 महीने बाद Shivam Dube टीम इंडिया के लिए खेला वनडे, ऐसे हासिल किया करियर का पहला विकेट, (Image Source: Twitter)
India vs Sri Lanka 1st ODI: भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने शुक्रवार (2 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबा के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हुए इस फॉर्मेट में अपने करियर का पहला विकेट हासिल किया। उन्होंने कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) को अपना शिकार बनाया,जिन्होंने 31 गेंद में एक चौके की बदौलत 14 रन बनाए।
पारी का 14वां ओवर करने आए दुबे ने चौथे स्टंप की गुड लेंथ गेंद, पड़कर थोड़ा सा अंदर आई। मेंडिस गेंद को डिफेंड करने लेकिन गेंद की लाइन से चूके और गेंद ऑफ स्टंप के सामने पैड पर जाकर टकराई। भारतीय खिलाड़ियों द्वारा अपील के बाद अंपायर नें मेंडिस को आउट करार दिया।
मेंडिस ने अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए डीआरएस लिया, लेकिन रिव्यू में साफ हो गया कि वह आउट हैं।