Hardik Pandya (IANS)
24 अक्टूबर,नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने की शुरूआत में होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कुछ नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंग। उन्होंने हाल ही में लंदन जाकर अपनी पीठ की सर्जरी कराई थी। खबरों के अनुसार हार्दिक की जगह इस सीरीज में मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे को मौका मिल सकता है।
बता दें कि शिवम आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी का हिस्सा हैं। वह अपने बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं।