आईपीएल 2022 के सातवें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बल्लेबाज आयुष बदोनी और एविन लुइस ने मैच के आखिरी दो ओवरों में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को छह विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने लखनऊ को 211 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे केएल राहुल की टीम ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया।
इस मैच में बेशक कप्तानी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कर रहे थे लेकिन जब वो बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, तब एमएस धोनी (MS Dhoni) को ही फील्ड सेटिंग करते हुए देखा गया यहां तक कि जब मैच आखिरी दो ओवरों तक पहुंचा तो धोनी ने एक ऐसा फैसला लिया जिसने टीम की हार निश्चित कर दी।
जी हां, हम बात कर रहे हैं दूसरी पारी के 19वें ओवर की जिसमें शिवम दुबे (Shivam Dube) ने गेंदबाज़ी करते हुए 25 रन लुटवा दिए और इस ओवर की बदौलत चेन्नई की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस ओवर से पहले माही को दूबे से बात करते हुए भी देखा गया जिसका मतलब ये था कि उनको ओवर देने के पीछे धोनी का ही दिमाग था।