भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसके बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, KKR ने टूर्नामेंट के बीच अपने आखिरी मुकाबले से पहले कैरेबियाई खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) की जगह एक मिस्ट्री स्पिनर को अपने स्क्वाड में शामिल किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद KKR ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने शिवम शुक्ला नाम के खिलाड़ी की तस्वीर साझा करते हुए ये ट्वीट किया और लिखा, "एमपी (मध्यप्रदेश) के मिस्ट्री स्पिनर अब एक नाइट हैं! शिवम शुक्ला शेष आईपीएल 2025 के लिए रोवमैन पॉवेल की जगह लेंगे।"
The mystery spinner from MP is a Knight now!
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 18, 2025
Shivam Shukla replaces Rovman Powell for the remainder of the #TATAIPL2025 pic.twitter.com/usUoOnFzLG
आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के कारण IPL का 18वां सीजन एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था जिसके बाद रोवमैन पॉवेल जो कि चोटिल हैं, वो वेस्टइंडीज के अपने बाकी साथी खिलाड़ियों के साथ दुबई चले गए थे। वहां वो अपनी चोट को लेकर मेडिकल स्टाफ के साथ करीबी परामर्श कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने आईपीएल 2025 के बाकी बचे हुए मुकाबले खेलने के लिए भारत लौटने से मना कर दिया।