Shoaib Akhtar vs Sachin Tendulkar: शोएब अख्तर बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं और हाल ही में उन्होंने महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर पर बातचीत करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है। इस पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा कि मैं जानबूझ कर सचिन तेंदुलकर को बॉल से मारना चाहता था, मैं चाहता था कि बॉल उनके सिर पर लगे।
एक जाने माने यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए शोएब अख्तर ने साल 2006 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को याद किया। उन्होंने कहा, 'मैं यह पहली बार बता रहा हूं। मैं जानबूझ कर उस टेस्ट में सचिन को मारना चाहता था। मैंने सोच लिया था कि मुझे सचिन को किसी भी कीमत पर जख्मी करना ही है।'
वह आगे बोले, 'इंजमाम मुझसे कह रहे थे कि बॉल को विकेट के सामने फेंको, लेकिन मैं सचिन को मारना ही चाहता था। मैंने एक गेंद उनके हेलमेट पर मारी और मुझे लगा वो गया, वो मर गया। लेकिन जब मैंने वीडियो देखा तो मुझे पता चला कि उन्होंने अपना सिर बचा लिया है। मैंने इसके बाद भी उन्हें चोटिल करना चाहा।'