Advertisement

शोएब अख्तर ने जोफ्रा आर्चर को लेकर दिया ऐसा बयान, लगाई फटकार!

कराची, 19 अगस्त | पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रविवार को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की आलोचना की। दरअसल, शनिवार को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान आर्चर का एक बाउंसर स्टीव स्मिथ को लगा जिससे वह मैदान

Advertisement
शोएब अख्तर ने जोफ्रा आर्चर को लेकर दिया ऐसा बयान, लगाई फटकार! Images
शोएब अख्तर ने जोफ्रा आर्चर को लेकर दिया ऐसा बयान, लगाई फटकार! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Aug 19, 2019 • 01:12 PM

कराची, 19 अगस्त | पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रविवार को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की आलोचना की। दरअसल, शनिवार को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान आर्चर का एक बाउंसर स्टीव स्मिथ को लगा जिससे वह मैदान पर गिर गए और फिर थोड़ी देर के लिए बाहर गए। हालांकि, वह वापस बल्लेबाजी करने आए और कुल 92 रनों की पारी खेली। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
August 19, 2019 • 01:12 PM

अख्तर ने ट्वीट किया, "बाउंसर खेल का एक हिस्सा है, लेकिन जब भी कोई गेंदबाज सिर पर बल्लेबाज को मारता है और वह गिर जाता है, तो शिष्टाचार के लिए जरूरी है कि गेंदबाज उसके पास जाए और उसकी जांच करे। स्मिथ दर्द में थे और ऐसे समय में आर्चर ने उनसे दूर जाकर अच्छा नहीं किया। मैं हमेशा सबसे पहले भागकर बल्लेबाज के पास जाता था।"

Trending

स्मिथ की शानदार पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कुल 250 रन बनाए और मेजबान टीम को केवल आठ रन की बढ़त मिली। 

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान को जब पारी के 77वें ओवर में चोट लगी तब वह 152 गेंदों पर 80 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्हें कंधे में गेंद चली जिसके कारण मैदान पर मौजूद खिलाड़ी सख्ते में आ गए।

Advertisement

Advertisement