India vs Pakistan: चमत्कार हो गया है। पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मे प्रवेश कर चुकी है। नीदरलैंड ने पाकिस्तान के लिए साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल के दरवाजे खोले थे। वहीं सुपर-12 के अपने अंतिम मुकाबले में जैसे ही पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया वैसे ही वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गईं। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने पर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने रिएक्शन दिया है।
शोएब अख्तर ने कहा, 'पाकिस्तान हमेशा न्यूजीलैंड पर चढ़कर खेला है। न्यूजीलैंड का ट्रैक रिकॉर्ड ये है कि वो हम से घबराते हैं। न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ कुछ ज्यादा खास है नहीं। सेमीफाइनल में वो बहुत ज्यादा फंस जाते हैं हम से। कई दफा हारते हैं हम से।'
शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'अब मसला ये रह गया है कि हमें इंडिया से दोबारा मिलना है या नहीं। आप लोग कह रहे थे कि हम बाहर हो गए हैं। अभी ठहर जाएं अभी आपसे हमें दोबारा मिलना है। अगर इंडिया और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचती हैं तो बेहतर है।'