Advertisement
Advertisement
Advertisement

'न्यूजीलैंड हम से घबराता है', शोएब अख्तर को IND vs PAK फाइनल का है भरोसा

शोएब अख्तर को उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल हो सकता है। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 तारीख को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है।

Advertisement
Cricket Image for Shoaib Akhtar Hope T20 World Cup 2022 Final Between India Vs Pakistan
Cricket Image for Shoaib Akhtar Hope T20 World Cup 2022 Final Between India Vs Pakistan (Shoaib Akhtar (image source: Youtube))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 07, 2022 • 01:08 PM

India vs Pakistan: चमत्कार हो गया है। पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मे प्रवेश कर चुकी है। नीदरलैंड ने पाकिस्तान के लिए साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल के दरवाजे खोले थे। वहीं सुपर-12 के अपने अंतिम मुकाबले में जैसे ही पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया वैसे ही वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गईं। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने पर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने रिएक्शन दिया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 07, 2022 • 01:08 PM

शोएब अख्तर ने कहा, 'पाकिस्तान हमेशा न्यूजीलैंड पर चढ़कर खेला है। न्यूजीलैंड का ट्रैक रिकॉर्ड ये है कि वो हम से घबराते हैं। न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ कुछ ज्यादा खास है नहीं। सेमीफाइनल में वो बहुत ज्यादा फंस जाते हैं हम से। कई दफा हारते हैं हम से।'

Trending

शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'अब मसला ये रह गया है कि हमें इंडिया से दोबारा मिलना है या नहीं। आप लोग कह रहे थे कि हम बाहर हो गए हैं। अभी ठहर जाएं अभी आपसे हमें दोबारा मिलना है। अगर इंडिया और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचती हैं तो बेहतर है।'

शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'हमारे ओपनर्स फंसकर खेल रहे हैं। दोनों ओपनर्स को बाउंस की दिक्कत हो रही है। शारजाह, दुबई है नहीं यहां बॉल बाउंस करता है। ये फ्रंट-फुट पर आकर कमिट कर जाते हैं पहले। लेकिन, फिर भी मैं ये कहूंगा कि मैनेजमेंट ने अच्छा काम किया। मैथ्य हेडन को शुक्रिया, सकलेन को शुक्रिया। मैनेजमेंट ने दबाव लिया और उन्होंने खुदको साबित किया।'

यह भी पढ़ें: 'अब कोई भी हमारा सामना नहीं करना चाहेगा', मैथ्यू हेडन ने फूंकी मुर्दा पाकिस्तान में जान

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9 तारीख को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। वहीं टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। टी-20 वर्ल्ड का फाइनल 13 नवबंर को खेला जाना है।

Advertisement

Advertisement