VIDEO : 'खराब तबीयत में ऐसा हाल किया है इंग्लैंड ने, ये ठीक होते तो क्या करते'
इंग्लैंड ने टेस्ट में टी-20 खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में पहले ही दिन 506 रन बना दिए। इस दौरान इंग्लिश टीम के चार बल्लेबाज़ों ने शतक लगाए।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का धमाकेदार आगाज़ हुआ है। रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 506 रन बना दिए। इस दौरान इंग्लैंड के चार बल्लेबाज़ों ने शतक लगाए। अगर खराब रोशनी के कारण दिन का खेल 15 ओवर पहले खत्म ना होता तो ये स्कोर 600 भी हो सकता था।
ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इंग्लैंड ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ों का क्या हाल किया। पहले दिन पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की दुर्गति देखकर शोएब अख्तर भी काफी निराश दिखे और उन्होंने पिच के साथ-साथ गेंदबाज़ों पर भी अपनी भड़ास निकाली।
Trending
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'शुक्र है अभी इंग्लैंड टीम की तबीयत खराब थी, जो कल रिपोर्ट आ रही थी, इंग्लैंड की टीम की तबीयत ठीक नहीं है। जब तबीयत ठीक नहीं है तब इन्होंने 500 मार दिए, अगर ठीक होते तो ये क्या करते। इनके जो कोच हैं ब्रेंडन मैकुलम, वो विश्वास करता है कि रन अ बॉल खेला जाए। वो जब से आया है टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड ने मारना शुरू किया है। इंग्लैंड नहीं रुकता। उनके पास बैटिंग लाइन अप बहुत लंबी है।"
Kharab tabiyat pay hamara yeh haal kia hai England k players nay. Yeh theek hotay toh kya kertay. pic.twitter.com/rr8fUhBgzY
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) December 1, 2022
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
अख्तर के अलावा पाकिस्तान के अन्य दिग्गज भी पाकिस्तान की गेंदबाज़ी से निराश दिखे और रावलपिंडी की पिच पर भी सवाल उठाते दिखे। ये टेस्ट मैच फिलहाल पाकिस्तान की पकड़ से बहुत दूर जाता दिख रहा है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के इस स्कोर का क्या जवाब देती है।