Advertisement
Advertisement
Advertisement

'सचिन तेंदुलकर को आउट करना बड़ी गलती थी' शोएब अख्तर को पड़ी थी खूब गालियां

Sachin Tendulkar vs Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों सचिन को वानखेड़े स्टेडियम में आउट करना उनके लिए काफी बड़ी गलती थी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 07, 2022 • 15:13 PM
Cricket Image for 'सचिन तेंदुलकर को आउट करना बड़ी गलती थी' शोएब अख्तर को पड़ी थी खूब गालियां
Cricket Image for 'सचिन तेंदुलकर को आउट करना बड़ी गलती थी' शोएब अख्तर को पड़ी थी खूब गालियां (Image Source: Google)
Advertisement

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर भारतीय टीम के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को जितना प्यार मिला है, उतना शायद ही किसी दूसरे खिलाड़ी को मिला होगा। हाल ही में पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी ऐसा ही एक मैच याद किया है, जब उन्हें वानखेडे़ के मैदान पर मास्टर ब्लास्टर को आउट करना काफी भारी पड़ गया था और फैंस से उन्हें जमकर ट्रोल किया था।

सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर का नाम दुनिया के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होता है। जब-जब यह दोनों महान खिलाड़ी एक-दूसरे के सामने आए तब- तब फैंस को काफी रोमांचक जंग देखने को मिली। इंटरनेशल क्रिकेट में शोएब अख्तर ने मास्टर ब्लास्ट को 9 बार आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है, जिसमें से एक बार ऐसा आईपीएल में भी हुआ। अब शोएब अख्तर ने इसी मैच से जुड़ी एक घटना को याद किया है।

Trending


दरअसल, साल 2008 यानि आईपीएल के पहले सीज़न में शोएब अख्तर सौरव गांगुली की कप्तानी वाली केकेआर का हिस्सा थे। वहीं सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस को लीड कर रहे थे। यह मैच मुंबई के वानखेडे में खेला जा रहा था, जिसके दौरान शोएब अख्तर ने मास्टर ब्लास्टर को शून्य पर आउट करते हुए पवेलियन लौटने पर मजूबर कर दिया था। सचिन के आउट होने के बाद वानखेड़े का क्राउड शोएब अख्तर से खफा हो गया और उसके बाद पूरे ही मैच में फैंस ने शोएब को खुब लताड़ा।

शोएब अख्तर ने बताया कि 'वह एक खुबसूरत ग्राउंड था और माहौल भी काफी अच्छा था। स्टेडियम पूरा भरा हुआ था। लेकिन मैंने सचिन तेंदुलकर को पहले ही ओवर में आउट कर दिया, जो कि काफी बड़ी गलती थी। उसके बाद जब मैं फाइन लेग में फील्डिंग कर रहा था तब मुझे काफी गालियां पड़ी।' शोएब ने आगे बात करते हुए यह भी बताया कि इस घटना के बाद सौरव गांगुली ने उन्हें मिड-विकेट की तरफ फील्डिंग करने के लिए बुलाया और कहा कि 'यह लोग तुम्हें मार देंगे। आखिर तुम्हें सचिन को आउट करने के लिए किसने कहा था? वो भी मुंबई में?'

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि उस मैच में सचिन का विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम ने 8 विकेट से मैच जीता था। 


Cricket Scorecard

Advertisement