मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर भारतीय टीम के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को जितना प्यार मिला है, उतना शायद ही किसी दूसरे खिलाड़ी को मिला होगा। हाल ही में पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी ऐसा ही एक मैच याद किया है, जब उन्हें वानखेडे़ के मैदान पर मास्टर ब्लास्टर को आउट करना काफी भारी पड़ गया था और फैंस से उन्हें जमकर ट्रोल किया था।
सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर का नाम दुनिया के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होता है। जब-जब यह दोनों महान खिलाड़ी एक-दूसरे के सामने आए तब- तब फैंस को काफी रोमांचक जंग देखने को मिली। इंटरनेशल क्रिकेट में शोएब अख्तर ने मास्टर ब्लास्ट को 9 बार आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है, जिसमें से एक बार ऐसा आईपीएल में भी हुआ। अब शोएब अख्तर ने इसी मैच से जुड़ी एक घटना को याद किया है।
दरअसल, साल 2008 यानि आईपीएल के पहले सीज़न में शोएब अख्तर सौरव गांगुली की कप्तानी वाली केकेआर का हिस्सा थे। वहीं सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस को लीड कर रहे थे। यह मैच मुंबई के वानखेडे में खेला जा रहा था, जिसके दौरान शोएब अख्तर ने मास्टर ब्लास्टर को शून्य पर आउट करते हुए पवेलियन लौटने पर मजूबर कर दिया था। सचिन के आउट होने के बाद वानखेड़े का क्राउड शोएब अख्तर से खफा हो गया और उसके बाद पूरे ही मैच में फैंस ने शोएब को खुब लताड़ा।